Thursday 30 September 2021

DCA क्या है?, कैसे करे, विषय, फ़ीस, कॉलेज, फ़ायदे | DCA Course In Hi

 

DCA क्या है?, कैसे करे, विषय, फ़ीस, कॉलेज, फ़ायदे | DCA Course In Hindi :TECH PKPRAJAPAT




हर बच्चा अपने जीवन में कुछ करना चाहता है ,कुछ बनना चाहता है हर बच्चे का यही सपना होता है कि वह अपनी लाइफ में आगे बढ़े कुछ करें उसके लिए हमें कंप्यूटर आना बहुत आवश्यक है जिसके माध्यम से हम कहीं भी किसी भी प्रकार की जॉब कर सकते हैं।

दोस्तों आज हम जानेंगे DCA क्या है?, DCA करने के क्या-क्या फ़ायदे है?, DCA मैं कितने विषय होते हैं? (DCA me kitne subject hote hai), DCA की फ़ीस कितनी है? (DCA ki fees)

DCA बहुत ही फायदेमंद कोर्स है जो कि बहुत जल्दी ही पूरा हो जाता है, आपने BCA के बारे में तो बहुत कुछ सुना होगा और आप जानते भी होंगे BCA एक प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स है।


subcribe करें हमारे youtube चेन्नल को :- TECH PKPRAJAPAT


DCA और BCA में BASIC अंतर यही होता है की DCA एक diploma course होता है जबकि BCA एक डिग्री कोर्स होता है।

DCA का फुल फॉर्म क्या होता है?

Diploma in computer application

DCA क्या होता है? (What Is DCA In Hindi)

DCA एक कंप्यूटर कोर्स होता है जो कि 6 महीने से 1 साल के बीच पूरा हो जाता है। इस कोर्स में हमें कंप्यूटर के एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है जिससे हम कोई भी कंप्यूटर की बेसिक परेशानी को आसानी से हल कर सकते हैं।

इस कोर्स में हमें एप्लीकेशन को बनाना ,प्रोग्राम की कोड लिखना, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और भी कई तरीके के एप्लीकेशन प्रोग्राम को चलाना सिखाया जाता है। यह कोर्स बहुत ही छोटे समय में पूरा हो जाता है और यह कोर्स हमें पूरी कंप्यूटर के बारे में ही जानकारी देता है।

DCA एक ऐसा कंप्यूटर कोर्स है जो कोई भी 10+2 करके कर सकता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है यह थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के माध्यम से पढ़ाया जाता है।

DCA कोर्स कौन कर सकता है?

यह कोर्स वो करता है जिसको कंप्यूटर में बहुत रूचि होती है यह उन बच्चों के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होता है जिसके पास 11th में ऑप्शनल सब्जेक्ट कंप्यूटर होता है।

DCA कितने साल का कोर्स है?

DCA मैं बहूत सारे कोर्स होते है। जिनमे से कुछ कोर्स 6 महीने के होते है तो कुछ कोर्स 1 साल के होते है। और आप इन दोनो कोर्स को 12th के बाद कर सकते है।

DCA में कौन-कौन से विषय होते है? (Subject In DCA)

DCA me kitne subject hote hai

  • Programming languages – प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इज के द्वारा हमें प्रोग्राम को लिखना मैं चलाना सिखाया जाता है इसमें हमें c language ,c++ language और भी कई प्रकार की कंप्यूटर लैंग्वेज सिखाई जाती है।
  • Microsoft office – इसमें हमें MS word MS PowerPoint ,MS Access ,MS Excel MS paint आदि की पूरी जानकारी दी जाती है इसके साथ ही हमें wordpad और notepad की भी जानकारी दी जाती है।
  • Tally – इसमें हमें Tally का बेसिक भी बताया जाता है।
  • Typing – इसके साथ ही हमें Hindi और English की typing सिखाई जाती है।
  • Basic Of Computer- इसके साथ ही हमें कंप्यूटर का पूरा बेस भी पढ़ाया जाता है।
  • Database management – Data base management के द्वारा हम किसी भी प्रकार का डाटा आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं।
  • System Designing – System Designing के माध्यम से हम कोई भी लोगों को डिजाइन करना शादी का कार्ड बनाना मेनू कार्ड बनाना आदि आसानी से कर सकते हैं यह भी हमें सिखाया जाता है।
  • Financial accounting system – DCA में हमें अकाउंट भी पढ़ाई जाती है वे साथ में Tally भी सिखाई जाती है।
  • Unix operating system – साथ ही हमें ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाती है वैसा ही कंप्यूटर के इनपुट आउटपुट हार्डवेयर सॉफ्टवेयर सब के बारे में संक्षेप में बताया जाता है।
  • Project management – प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में हमें किसी भी प्रोजेक्ट को मैनेज करना सिखाया जाता है।

आजकल हर जगह कंप्यूटर का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है हर काम कंप्यूटर से ही हो रहा है यहां तक की एंड्राइड फोन में भी कंप्यूटर के फीचर्स आने लगे हैं ज्यादातर चीजें हम कंप्यूटर के बिना भी अपने एंड्राइड फोन के माध्यम से कर सकते हैं हमारे फोन में भी कंप्यूटर की तरह ही ऑपरेटिंग सिस्टम होता है‌ कंप्यूटर में हम किसी भी प्रकार का डाटा आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं।

 चाहे कोई सब्जी की दुकान हो या फल फ्रूट की या कोई जूस की वह भी अपना सारा काम कंप्यूटर या एंड्रॉयड फोन के माध्यम से ही करते हैं चाहे किसी कस्टमर से पैसा लेना हो या कटवाना हो इस के लिए भी कंप्यूटर आना बहुत ही महत्वपूर्ण है

हमें BCA करना चाहिए या DCA

अगर आप‌ शॉर्ट पीरियड कोर्स करना चाहते हैं तो आपको DCA करना चाहिए DCA एक ऐसा कोर्स है जो हमें एक छोटे समय में कंप्यूटर की पूरी जानकारी दे देता है जबकि BCA 3 साल का कोर्स होता है इसमें हमें पूरे कंप्यूटर के हार्डवेयर सॉफ्टवेयर वह कंप्यूटर एप्लीकेशन सब के बारे संक्षेप में बताया जाता है।

DCA को करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है?

हमें DCA को करने के लिए कोई भी एलिजिबिलिटी की जरूरत नहीं होती है।इस कोर्स को 12th पास का कोई भी Student कर सकता है।

इस कोर्स को करने के लिए कोई भी कटऑफ नहीं निकलती है। यह कोर्स हम किसी भी इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं।

DCA की फीस कितनी होती है? (DCA Course Fees)

जैसा कि आप जानते ही होंगे हर संस्थान DCA कराने के लिए अपनी एक अलग फीस रखता है DCA की फीस 5000 से 10000 के बीच में होती है।

DCA कोर्स क्यों करना आवश्यक है?

DCA करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि इसमें हमें कंप्यूटर सिखाया जाता है जो कि हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है ,DCA करने से हमें कंप्यूटर का सर्वज्ञान हो जाता है ।DCA में हमें कंप्यूटर के बारे में बताया जाता है कंप्यूटर क्या है इसके अंदर कौन-कौन से पार्ट्स है और इसे चलाना भी सिखाया जाता है।

DCA कोर्स बहुत महत्वपूर्ण है वे एक सर्वव्यापी कोर्स है ,जिसे करने से हमें सिर्फ लाभ ही लाभ होंगे एक अच्छी जॉब मिलेगी साथ ही अच्छे पैसे भी मिलेंगे।

DCA करने के फ़ायदे? (Benefit Of DCA)

  • DCA करने के बाद हमें computer diploma का certificate मिल जाता है।
  • जिससे हमें कहीं भी आसानी से job मिल सकती है।
  • DCA करने के बाद हमें BCA के second semester में आसानी से प्रवेश मिल जाता है।
  • DCA करने के बाद हमें कहीं भी आसानी से computer की जॉब मिल जाती है।

DCA करने के बाद JOB

  • Data operator – Data operator जॉब करने के लिए व्यक्ति को अच्छी नॉलेज होनी चाहिए उसे किसी भी word को translate करना आना चाहिेए data operator बनने के लिए हमें दो लैंग्वेज आनी चाहिए।
  • Graphic designer – Graphic designer बनने के लिए हमें लोगों को design करना ,कोई भी कार्ड डिजाइन करना आना चाहिए, graphic desinger बनने के लिए हमें सोचने की क्षमता होनी चाहिए जिससे हम अच्छे अच्छे design सोच सके और कुछ नया बना सके।
  • Web developer – Web developer बनने के लिए हमें वापस आना जरूरी होता है साथ ही हमें वेबसाइट बनाना आना चाहिए जिससे हम वेबसाइट बनाने का काम भी शुरू कर सकते हैं।
  • C++ developer – C++ developer बनने के लिए हमें C++ language आना बहुत जरूरी होता है।
  • Web Designer – Web designing करने के लिए हमें websites  को डिजाइन  करना, website को बनाना,उसमें अलग प्रकार की डिजाइनें डालना डाटा को डालना आना चाहिए, इस के ही माध्यम से हम web designer बन सकते हैं।
  • Accountant – DCA करने के बाद हम accountant भी बन सकते हैं ,अकाउंटेंट बनने के लिए हमें tally आना बहुत महत्वपूर्ण होता है साथ ही हमें account की जानकारी होना आवश्यक है।

DCA करने के लिए कॉलेज

Top institutes for DCA in India

  • University of Madras   
  • Alagappa University
  • University of Calcutta   
  • Savitribai Phule Pune University
  • Kalinga Institute of Industrial Technology
  • Punjab University
  • Jadavpur University
  • Jamia Millia Islamia
  • Aligarh Muslim University
  • Gujarat Technological University
  • University of Rajasthan
  • Gujarat University
  • University of Allahabad
  • University of Mumbai
  • Amity University
  • Banaras Hindu University
  • Barkatullah University