PK PRAJAPAT
भारत के जनरल अवेरनेस के क्वेश्चन (India GK)
Q1 भारत का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र कौन सा है?
उत्तर कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र, तमिलनाडु
Q2 उड़ान" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर वानना बोंटा
Q.3 "पंचतंत्र" को किसने लिखा है?
उत्तर विष्णु शर्मा
Q4 फ्लाइंग -V विमान किस देश से संबंधित है?
उत्तर नीदरलैंड
Q.5 किसने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद में स्थानांतरित की?
उत्तर मुहम्मद बिन तुगलक
Q6 विनजिप क्या है?
उत्तर WinZip एक विंडोज-आधारित प्रोग्राम
Q7 लाला हरदयाल और सोहन सिंह भकना ने 1913 में गदर पार्टी कहाँ बनाई थी?
उत्तर सैन फ्रांसिस्को
Q8 आगरा की स्थापना किसने की थी?
उत्तर सिकंदर लोदी
Q9 आलू के कौन से हिस्से को खाते हैं -
उत्तर कंद
Q10 BARC के संस्थापक कौन थे?
उत्तर डॉ होमी जहांगीर भाभा
Gjb
ReplyDeletegood
ReplyDelete